धनबाद, दिसम्बर 12 -- झरिया, प्रतिनिधि। झरिया मारवाड़ी सम्मेलन ट्रस्ट के अध्यक्ष व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजकुमार अग्रवाल के छोटे भाई जितेन्द्र अग्रवाल 53 का निधन गुरुवार को अहले सुबह धनबाद के एक अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया। वह कुछ दिनों से अस्वस्थ्य होने के कारण इलाजरत थे। निधन की खबर मिलते ही उनके शुभचिंतक व समाज के लोग उनके उर्मिला टावर बैंक मोड़ स्थित आवास पर पहुंच गए। पत्नी नैना अग्रवाल, पुत्री आन्या, पुत्र आर्यन, बड़ा भाई राजकुमार अग्रवाल, अनील अग्रवाल सहित पुरा परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। उनका अंतिम संस्कार बस्ताकोला स्थित गौशाला में किया गया। मुख्यग्नि पुत्र आर्यन अग्रवाल ने दी। अंतिम संस्कार में धनबाद मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल, डा. विजय अग्रवाल, राकेश हेलीवाल, भाजपा जिलाउपाध्यक्ष विष्णु त्रिपाठी, अ...