धनबाद, अगस्त 18 -- झरिया, प्रतिनिधि। झरिया मारवाड़ी सम्मेलन का चुनाव नहीं कराने से नाराज समाज के लोगों ने अब आंदोलन करने की बात कही है। राज अस्पताल रोड में प्रेसवार्ता कर विमल अग्रवाल, शिव चरण शर्मा, पुनीत अग्रवाल, दीपक अग्र्रवाल, प्रभाष अग्रवाल,प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल 20 नवम्बर 2024 को ही समाप्त हो गया। समाज के बंधुओ ने वर्तमान अध्यक्ष राज कुमार अग्रवाल से मिलकर लिखित व मौखिक रूप से यथासंभव शीघ्र आमसभा बुलाने का अनुरोध किया था। लेकिन इस दिशा में उन्होंने कोई पहल नहीं की। जिसके बाद समाज के प्रबुद्ध लोगों को पत्र लिखकर चिंता व्यक्त करते हुए आमसभा बुलाने की मांग की गई। 3 जुलाई 2025 को अग्रवाल धर्मशाला में आमसभा की गई। लेकिन सम्मेलन के कोई पदाधिकारी नहीं पहुंचे। अगर 10 दिनों में वर्तमान कार्यकारणी आमसभा नहीं ...