धनबाद, अप्रैल 27 -- झरिया, प्रतिनिधि। भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम का जन्मोत्सव 30 अप्रैल को झरिया पोद्दार पाड़ा स्थित ब्राह्मण भवन में धूमधाम से मनाई जायेगी। जिसकी तैयारी अंतिम चरण है। इस संबंध में रविवार को मारवाड़ी ब्राह्मण भवन कार्यकारिणी कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश शर्मा, सचिव जगदीश शर्मा, सह-सचिव दिनेश शर्मा ने बताया कि मारवाड़ी ब्राह्मण समाज (झरिया) के लोगों को गर्व है कि हमने पूरे झारखण्ड में प्रथम भगवान परशुराम जी की मूर्ति (संवत् २०७०) 13 मई 2013 अक्षय तृतीया के दिन को मारवाड़ी ब्राह्मण भवन पोद्दार पाड़ा झरिया में स्थापित की गई थी। कहा कि बुधवार की प्रातः 9 बजे पूजा, अर्चना, हवन, प्रसाद वितरण एवं संध्या सात बजे से संकीर्तन का आयोजन किया जायेगा। जिसमें झरिया के अलावे धनबाद जिला के विभिन्न स्थानों से ब्राह्मण समाज के लोग शा...