धनबाद, जुलाई 19 -- झरिया, प्रतिनिधि। मारवाड़ी युव मंच झरिया समृद्धि शाखा की ओर से शुक्रवार को पर्यावरण माह 2025 के वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत झरिया बालिका विद्या मंदिर एवं गंगा मिशन के संयुक्त तत्वावधान में पौधारोपण किया गया। इस दौरान फलदार व छायादार आम, पीपल, बरगद, अशोक, नीम आदि के 800 पौधे लगाए गए। जिसमें झरिया मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष मंडल-4 के नरेश केजरीवाल, प्रांतीय सहायक मंत्री राजीव सांवतिया, बालिका विद्या मंदिर के सचिव गणेश अग्रवाल,अमित अग्रवाल सहित सभी पदाधिकारी व प्रधानाचार्या, शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थी। कार्यक्रम में शाखा की अध्यक्ष जया अग्रवाल, सचिव निशा अग्रवाल, उपाध्यक्ष अर्चना अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल, अनु अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, ऋतु अग्रवाल,पायल मित्तल,वर्षा तुलस्यान का सराहनीय योग...