धनबाद, जुलाई 29 -- झरिया, वरीय संवाददाता। झरिया विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता स्वरूप कुमार बख्शी और कनीय अभियंता सतीश कुमार ने झरिया शहर के तीनों सब स्टेशनों से जुड़े बिजली कर्मियों का मोबाइल नंबर उपभोक्ताओं के लिए सार्वजनिक किया है। उन्होंने कहा कि जिस सब स्टेशन के उपभोक्ता को बिजली मिस्त्री की आवश्यकता होगी या कोई समस्या होगी तो इन इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। अगर कर्मी कोई कार्य नहीं करते हैं तो इसकी भी सूचना विभाग को दे सकते हैं। झरिया एक नंबर विद्युत सब स्टेशन के उपभोक्ताओं के लिए बिजली कर्मी मनोज कुमार 9304131500, देवेंद्र कुमार 9263997326, निरंजन कुमार 6205624206, जीतन कुमार 9065900810, रंजीत कुमार सिंह 9939438817, हारुण खान 7209 4340 25, बैगुन चैंपिया 9955140179, अनिल कुमार 8102551153, राहुल मिश्रा 8797165292, सलाउद्दीन 8...