धनबाद, मई 23 -- झरिया, वरीय संवाददाता।झरिया के विभिन्न व्यवसायियों संगठनों के पदाधिकारियों ने झरिया विद्युत आपूर्ती प्रमंडल के अधिकारियों के सद्बुद्धि हेतु झरिया कोइरीबंध गुरुद्वारा में गुरु ग्रंथ साहिब के दरबार में मत्था टेक कर अरदास किया। कहा कि इन अधिकारियों को झरिया के उपभोक्ताओ के हित में कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करे। ताकी उपभोक्ताओ इस भीषण गर्मी से राहत मिले। उपेन्द्र गुप्ता, शिव चरण शर्मा, श्रीकांत अंबष्ट ने संयुक्त रूप से कहा कि अधिकारी संसाधन का रोना रोते है। जबकि राजस्व पर ही उनका पूरा ध्यान केंद्रित रहता है। सुविधा के नाम पर ये फिसड्डी साबित हो रहे हैं। सभी आरएमयू स्वीच खराब पड़े है। समस्या युक्त आवेदन लंबित है। नए विद्युत संजोग बगैर गणेश परिक्रमा के संभव नहीं है। निर्णय हुआ कि एमडी को सभी मामले से अवगत कराते हुए नए कर्मठ अ...