धनबाद, मार्च 14 -- झरिया, प्रतिनिधि। झरिया बाजार में होली का खुमार छाया रहा है। सभी जगह होली के गीत बज रहे है। गुरुवार को होली की खरीदारी को लेकर झरिया बाजार में खरीदारों की भीड़ जुटी रही। लोग अपने अपने जेब के अनुसार होली की खरीदारी करते देखे गए। शहर के मेन रोड, सब्जी पट्टी, कपड़ा पट्टी, गांधी रोड़, सिन्दुरिया पट्टी में खरीदारों की भीड़ अधिक रही। लोगों ने कु़र्ता, पैजामा, साड़ी, रेडिमेंट कपड़ा, रंग गुलाल, टोपी, सब्जी और मदिरा की खरीदारी जमकर की। इस बार झरिया बाजार में हर्बल रंग और गुलाल की मांग अधिक देखी जा रही है। वही बच्चों ने एक से बढ़कर एक पिचकारी की खरीदारी की। बुम बुम, त्रिशूल, गुलाल पिचकारी की बिक्री अधिक रही है। वैसे तो बाजार में 10 रूपया से लेकर 1500 रूपये तक पिचकारी बिक रहे है। जबकि हर्बल रंग गुलाल 150 रूपया में 400 ग्राम का पैक...