धनबाद, अगस्त 6 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि। झरिया-बलियापुर मुख्य सड़क घनुडीह लालटेनगंज के समीप धंस जाने से लोगों में भय व रोष व्याप्त है। कुजाम प्रबंधन ने सुरक्षा दृष्टिकोण से फिलहाल सड़क के एक साइड का फेसिंग करा दिया है। बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक लगा हुआ है। मंगलवार को प्रबंधन ने सड़क के बगल से ही डोजरिंग कर रास्ता बनाने का काम शुरू किया है। जो लालटेन गंज के समीप मैदान से होते हुए खटाल के पास मुख्य सड़क से जाकर मिलेगा। इधर एनटीएसटी कुजामा प्रबंधन का कहना है कि फिलहाल सुरक्षा के दृष्टिकोण से ऐसा किया जा रहा है। लालटेन गंज मुख्य सड़क के बगल से रास्ता बनाने के दौरान एनटीएसटी के सुरक्षा पदाधिकारी सुरक्षा हीरानंद राउत, अनवर मलिक ने कहा कि हम लोग एनटीसी कुजामा प्रबंधन के आदेश पर डोजर लेकर आए। और बगल से रास्ता बनाया जा रहा है। जो सीधे मोहरी बांध ...