धनबाद, अगस्त 5 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि झरिया-बलियापुर मुख्य मार्ग घनुडीह के लालटेनगंज के समीप सोमवार की सुबह जोरदार आवाज के साथ दो-तीन फीट धंस गई। मुख्य सड़क पर कई स्थानों पर दरारें पड़ गई हैं। सड़क धंसते ही आसपास के ग्रामीण जुट गए। तत्काल कुजामा प्रबंधन को सूचना दी गई। पीओ संजीव कश्यप घटनास्थल पहुंचे। सड़क का जायजा लिया। जिस स्थान पर सड़क धंसी है, उसकी फेंसिंग करा दी गई है। फिलहाल बड़े वाहनों के आने पर रोक लगा दी गई है। इस घटना के बाद से उस रास्ते से गुजरनेवाले लोगों में भय का माहौल है। कभी भी जमींदोज होने की घटना घट सकती है। ग्रामीणों ने प्रबंधन से मांग की है कि सड़क की ठोस तरीके से मरम्मत कराई जाए ताकि भविष्य में कोई घटना न हो। कहा कि सड़क निर्माण में एक एमएम की पाइप व 32 एमएम का रॉड लगा होता तो इस तरह की घटना नहीं होती। इधर कुजामा प्रबं...