धनबाद, जुलाई 4 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि। झरिया-बलियापुर मुख्य मार्ग के लालटेनगंज के समीप सड़क किनारे गुरुवार को जोरदार आवाज के साथ गोप बन गया। गोफ से काला धुआं का गुब्बारा निकल रहा है। जिससे आसपास के लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। गोफ बनने से सड़क पर दरार पड़ गई है। जिससे आने-जाने वाले लोग भयभीत हैं। अगर समय रहते जिला प्रशासन व प्रबंधन कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती है तो कभी भी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है। एनटीएसटी कुजामा प्रबंधन का कहना है कि मुझे इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है। जानकारी लेने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। बताते हैं कि घनुडीह के लालटेनगंज स्थित झरिया-बलियापुर मुख्य मार्ग के बगल में एक बड़ा सा गोफ बन गया है। गोफ बनाने से झरिया-बलियापुर मुख्य मार्ग पर खतरा मंडराने लगा है। भू-धंसान क्षेत्र होने के कारण सड़क पर कर...