धनबाद, जून 13 -- धनबाद। आईआईटी के शताब्दी वर्ष समारोह के तहत पर्यावरण विज्ञान एवं अभियांत्रिकी विभाग स्थित EIACP कार्यक्रम केंद्र द्वारा झरिया ( 2) हाईस्कूल धनबाद की 11वीं कक्षा के 15 छात्रों और दो शिक्षकों के लिए शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन शुक्रवार को किया गया। भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को पर्यावरण से जुड़े अनुसंधान, उपकरणों और टिकाऊ जीवनशैली की जानकारी देना था। कार्यक्रम की शुरुआत EIACP केंद्र में हुई, जहां कार्यक्रम पदाधिकारी बिश्वजीत दास ने छात्रों को मिशन लाइफ अभियान की जानकारी दी। यह अभियान लोगों को अपनी रोजमर्रा की आदतों में छोटे-छोटे बदलाव कर पर्यावरण को बचाने के लिए प्रेरित करता है। इस सत्र में प्लास्टिक के उपयोग को कम करना, बिजली और पानी की बचत करना, और कचरे का सही प्रबंधन जैसे विषयों पर सरल और प्रभावी तरीके बताए गए। दास ने कहा, "ज...