धनबाद, दिसम्बर 12 -- झरिया, प्रतिनिधि। धनबाद के पुलिस कप्तान प्रभात कुमार के निर्देश पर एंटी क्राइम वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। झरिया पुलिस प्रतिदिन बैरिकेडिंग लगाकर झरिया थाना मोड़, कतरास मोड़ चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चला रही है। गुरुवार को झरिया पुलिस ने कई वाहनों को पकड़ा गया। सभी वाहनों के कागजात की जांच की। बाइक सवार से लाइसेन्स व कागजात दिखाकर ही छोड़ा गया। पुलिस काले शीशा वाले वाहन पर विशेष पुलिस की नजर रही। कार में कुछ युवक पुलिस से ही बकझक करने लगे। वहीं पुलिस ने सख्ती दिखाकर सभी सवार युवकों को डांट फटकार कर काला शीशा खोलने का निर्देश देकर छोड़ दिया। झरिया इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार ने बताया कि धनबाद के एसएसपी के निर्देश पर रोजाना वाहन चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा है। कार की डिक्की व काले शीशा सहित वाहनों की कागजात की जांच ...