धनबाद, नवम्बर 19 -- धनबाद, विशेष संवाददाता झरिया पुनर्वास को लेकर मंगलवार को दिल्ली में अहम बैठक हुई। कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने बैठक में बीसीसीएल एवं जेआरडीए को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। बैठक में कोयला मंत्री ने कहा कि पुनर्वास स्थल में रोजगार एवं सुविधा की व्यवस्था हरहाल में हो। विस्थापित होनेवालों को लगे कि जहां रह रहे थे, उससे बेहतर जगह पर बसाए गए हैं। विस्थापितों के स्वरोजगार पर ज्यादा जोर देते हुए मंत्री ने कौशल विकास कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी ली। बैठक में कोयला मंत्री के साथ कोयला सचिव, कोल इंडिया चेयरमैन, बीसीसीएल के सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल, धनबाद डीसी आदित्य रंजन वीसी के माध्यम से शामिल हुए। बैठक में कई अहम फैसले भी लिए गए। बताया गया कि जब तक झरिया पुनर्वास के लिए सीईओ की नियुक्ति नहीं होती है, तब तक वित्तीय अध...