धनबाद, जून 28 -- धनबाद, विशेष संवाददाता संशोधित झरिया मास्टर प्लान को स्वीकृति मिलने के बाद शुक्रवार को एडिशनल कोल सेक्रेटरी रुपिंदर बरार ने वीसी के माध्यम से बीसीसीएल एवं जेआरडीए के साथ समीक्षा की। जेआरडीए के एमडी सह धनबाद डीसी आदित्य रंजन, बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता सहित निदेशकों एवं अन्य अधिकारी बैठक में शामिल हुए। एडिशनल कोल सेक्रेटरी ने बीसीसीएल एवं जेआरडीए को पुनर्वास योजना की स्वीकृति की औपचारिक जानकारी देते हुए बताया कि अब युद्धस्तर पर काम हो। संकेत दिया गया कि दस दिन के अंदर मास्टर प्लान को स्वीकृति पत्र आ जाएगा। इसके बाद ही विस्थापितों को बसाने की कार्रवाई शुरू होगी। अंदरखाने सूत्रों ने बताया कि बैठक के दौरान बेलगड़िया एवं रैयतों के पुनर्वास पर भी बात हुई। शुक्रवार को संक्षिप्त बैठक हुई। मास्टर प्लान का स्वीकृति संबंधी पत्र आने...