धनबाद, जुलाई 4 -- धनबाद, विशेष संवाददाता संशोधित झरिया मास्टर प्लान की स्वीकृति के बाद जेआरडीए की पहली बैठक में पुनर्वास पर गंभीर चिंता प्रकट की गई। डीसी की मौजूदगी में आयोजित बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। सर्वे का सत्यापन जल्द करने का निर्देश दिया गया। कहा गया कि रैयतों एवं गैर रैयतों के दस्तावेज की जांच कर पुनर्वास में तेजी लाएं। एक तरफ पुनर्वास को तेज करने तो दूसरी तरफ बेलगड़िया टाउनशिप में सुविधा बहाली पर मंथन किया गया। डीसी ने लीगल टाइटल होल्डर (एलटीएच) की पहचान के लिए कागजात जांच करने को लेकर सभी संबंधित अंचल क्षेत्र में मुनादी कराकर कैंप लगाने को कहा। इस कार्य में संबंधित सीओ एवं बीसीसीएल के पदाधिकारी को समन्वय स्थापित कर सभी क्षेत्रों में कैंप लगाकर दस्तावेज प्राप्त कर शिफ्टिंग के लिए दिशा निर्देश दिए। साथ हीं नन लीगल टाइट...