धनबाद, सितम्बर 24 -- धनबाद, विशेष संवाददाता । भू-धंसान एवं भूमिगत आग प्रभावित क्षेत्र के लोगों का बेलगड़िया में पुनर्वास पर बुधवार को मंथन किया गया। बेलगड़िया में चल रही विकास योजनाओं की गति को बढ़ाने एवं जल्दी पूरा करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया। मालूम हो बेलगड़िया को बेहतर बना प्रभावित परिवारों को पुनर्वास के लिए प्रेरित करने की योजना है। उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में झरिया पुनर्वास व विकास प्राधिकार (जेआरडीए) की समीक्षा बैठक समाहरणालय में हुई। चल रही योजनाओं की समीक्षा की गई। जिन योजनाओं पर चर्चा हुई उनमें बेलगड़िया में बन रहे जेआरडीए कार्यालय,मध्य विद्यालय की मरम्मत,वन टाइम सिवरेज की सफाई,बीएसएनएल की ओर से नेटवर्क सर्वे कार्य,पुलिस टीओपी निर्माण पर चर्चा हुई। कई योजनाएं सुस्त गति से चल रही हैं। दूसरी तरफ प्रभावित परिवारों के...