धनबाद, जून 7 -- झरिया, प्रतिनिधि झरिया थाना क्षेत्र बस्ताकोला गोशाला तालाब में नहाने के दौरान शुक्रवार की सुबह एक युवक की मौत ही गई। मृतक राहुल राय (25 वर्ष) धनबाद के मनईटांड़ दुहाटांड़ के रहनेवाला था। घटना की सूचना मिलते ही झरिया पुलिस गोशाला तालाब पंहुच कर स्थानीय लोगों के साथ शव को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नही मिली। अंत मे जनता श्रमिक संघ व भाजपा समर्थक पप्पू पासवान ने तालाब में कूद कर शव को बाहर निकाला। झरिया पुलिस ने राहुल के साथ आए दो दोस्तों से पूछताछ की। मृतक के साथी सागर ने बताया कि मनईटांड़ से वह राहुल और दीपक के साथ गोशाला आया था। गोविंद नामक साथी गोशाला में काम करता था। उसी से मिलने दोनों दोस्त आए थे। तीनों तालाब किनारे बैठे थे। अचानक राहुल को गर्मी लगने लगी। इसके बाद वह तालाब में नहाने चला गया। जब राहुल तालाब से...