धनबाद, सितम्बर 6 -- झरिया, हिटी। झरिया व आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार को धूमधाम के साथ जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में जुलूस निकाला गया। कई इलाकों में जुलुस के बाद स्थानीय इमाम ने तकरीर कर मुहम्मद साहब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए गए मार्गों पर चलने का सभी से आह्वान किया। जुलूस ए मोहम्मदी के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद मिलादुन्नबी की बधाई दी। बता दें कि आज ही के दिन मक्का में हजरत मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था। इसकी खुशी सारे जहां में लोग जश्न ए ईद मिलादुन्नबी के नाम से मनाते हैं। जुलूस झरिया आमलापाड़ा जामा मस्जिद के मदरसा अहले सुन्नत एशातुल इस्लाम से निकला, जो बकरीहाट मोड़, कतरास मोड़, चौथाई कुल्ही, थाना मोड़, उपर कुल्ही कुल्ही पहुंचा। जूलूस में मौलाना मुफ्ती अनवारूल कादरी, मौलान...