धनबाद, अगस्त 20 -- धनबाद, विशेष संवाददाता बीसीसीएल और हेल्दी एजिंग इंडिया (एचएआई) के बीच सोमवार समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुआ। इसके तहत बीसीसीएल के सीआरएस अंतर्गत 'हाइब्रिड आईजीएलएलसी-इंटरजेनरेशनल लर्निंग परियोजना की शुरुआत की जाएगी, जो झारखंड के झरिया क्षेत्र के 20 विद्यालयों में लागू होगी। परियोजना का कुल लागत 36.33 लाख है। इसे एक वर्ष की अवधि के लिए संचालित किया जाएगा। कोयला भवन मुख्यालय में आयोजित समारोह में बीसीसीएल की ओर से निदेशक (मानव संसाधन) मुरलीकृष्ण रमैया, जीएम (सीएसआर) कुमार मनोज तथा हेल्दी एजिंग इंडिया की ओर से मंजरी चतुर्वेदी (मुख्य कार्यकारी अधिकारी), भूमिका राजदेव (शैक्षिक सलाहकार), शहनवाज़ के सिद्दीकी (प्रबंधक परियोजनाएं एवं साझेदारी), अंकुर भद्र (परियोजना समन्वयक) और विश्वनाथ चटर्जी (सहायक परियोजना समन्वयक) शाम...