धनबाद, जुलाई 11 -- धनबाद, रविकांत झा झरिया के 'बंटी-बबली के ठाठ बाट देख उनके पड़ोसी भी दंग थे। कुछ महीनों पहले तक बिल्कुल सामान्य जीवन जीने वाले झरिया के अनिकेत वर्मा उर्फ अनिकेत रवानी और नंदनी साव के साथ-साथ दोनों के परिवार के सदस्यों का भी लाइफ स्टाइल बिल्कुल बदल गया था। उनकी बरकत की चर्चा लोगों के बीच आम हो गई थीं। इसी बीच रामगढ़ के व्यवसायी से ठगी मामले में हुई पुलिस की छापेमारी ने उनका राजफाश कर दिया। अब रामगढ़ पुलिस दोनों से जुड़े बैंक खातों सहित ठगी के रुपए से बनाई गई संपत्तियों को खंगाल रही है। जेल जाने से पूर्व नंदनी साव की मां गीता देवी और भाई आकाश कुमार साव तथा अनिकेत के मौसा सन्नी रवानी और मौसी कोमल ने कई खुलासे किए हैं। चारों के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर पुलिस उनकी संपत्ति खंगालने में जुटी है। नंदनी की मां गीता ने पुलिस को...