धनबाद, फरवरी 27 -- झरिया, प्रतिनिधि महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में झरिया स्टेशन रोड स्थित श्री सत्य नारायण मंदिर में बुधवार की देर शाम सामूहिक रुद्राभिषेक आयोजित की गई। इस अवसर पर 108 यजमान प्रत्यक्ष रुद्राभिषेक करने बैठे और 551 यजमानों के नाम से रुद्राभिषेक का संकल्प किया गया ।मुख्य यजमान के रूप में राजन गोयल ने गर्भगृह में सपरिवार बैठ कर पूजा की । पंडित योगेश महाराज, मोहित पाण्डेय, रवि भूषण पांडे, जगदीश भट्ट, श्रवण पांडेय, कृष्णा पांडेय, छोटन पाण्डेय, सीताराम पांडेय, संजय पांडेय, विकाश कुमार, राकेश पांडेय, मोहन पांडे सुबोध पांडे ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना व रुद्राभिषेक कराया। पूजा में मुख्य यजमान के अलावा श्री बलदेव पांडे जिज्ञासा भट्ट कुसुम पांडे बेबी पांडे चेतन मपारा नरेश भट्ट जिग्नेश दवे शीतल ठक्कर विभा त्रिवेदी करिश्मा ज...