धनबाद, अगस्त 18 -- झरिया। झरिया विधानसभा क्षेत्र में उत्पन्न बिजली की समस्या को लेकर विधायक रागिनी सिंह ने झरिया बिजली विभाग के अधिकारियों के बात की। कहा कि झरिया के लोगों को निर्वाध बिजली मिलनी चाहिए। लोगों से शिकायत मिल रही है कि 10 से 12 घंटे बिजली कल से नहीं थी। उसके बाद भी बिजली का आना-जाना लगा रहता है। ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं होने चाहिए। कहा कि जहां पर जो भी संसाधन की जरूरत हो उसको बदला जाए। बिजली अधिकारियों ने कहा कि डीवीसी से प्रॉब्लम था। जिसे दूर कर लिया गया है। कुछ जगहों पर प्रॉब्लम आता है उसे तत्काल दूर कर लिया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...