धनबाद, नवम्बर 23 -- धनबाद, विशेष संवाददाता झरिया विधानसभा क्षेत्र के मुद्दों को लेकर शनिवार को विधायक सह जनता श्रमिक संघ की महामंत्री रागिनी सिंह एवं बीसीसीएल सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल के बीच कोयला भवन में वार्ता हुई। बीसीसीएल की ओर से समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया गया। रागिनी सिंह बोली कि कतरास मोड़ दुखहरणी मंदिर के पास पुल के नीचे भारी वाहनों के लिए मार्ग निर्माण एवं पाइपलाइन कार्य को शीघ्र पूरा करने, करमाटांड़ में बस सुविधा उपलब्ध कराने, खाली पड़े मैदानों को खेल मैदान व पार्क के रूप में विकसित करने, बीसीसीएल में चार लाख रुपये तक की मैन्युअल निविदा प्रक्रिया पुनः प्रारंभ करने, जेलगोरा स्थित गेस्ट हाउस एवं स्टेडियम की मरम्मत कार्य को जल्द प्रारंभ करने, जनरल क्लर्क ग्रेड-3 परीक्षा में सीट वृद्धि कर द्वितीय सूची जारी करने तथा जिनागोर...