धनबाद, मई 8 -- झरिया प्रतिनिधि समावेशी शिक्षा झरिया के तत्वाधान में गुरुवार को विश्व थैलेसीमिया दिवस मिल्लत एकेडमी स्कूल में मनाया गया । थैलेसीमिया जागरूकता कार्यक्रम में स्पेशल एजुकेटर अखलाक अहमद ने कहा कि ब्लड डिसऑर्डर के प्रति जागरूक होने से रोग की गंभीरता को कम की जा सकती है। थैलेसीमिया से लड़ रहे लोगों का साथ दे । हम सभी को नियमित अंतराल पर रक्तदान करना चाहिए । कार्यक्रम में उपस्थित डॉ. दिलीप कुमार ने बताया कि थैलेसीमिया क्या है थैलेसीमिया की कैसे रोकथाम की जा सकती है। थैलेसीमिया एक जेनेटिक डिसऑर्डर है। हीमोग्लोबिन का शरीर में काम बनता है।थैलेसीमिया की रोकथाम के लिए गर्भवती महिलाओं के लिए सार्वजनिक शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा अभियान चलाना चाहिए। मिलिट्री एकेडमी स्कूल के प्रधानाध्यापक मोहम्मद मुस्तफा एवं अर्शिया सुल्तान ने बच्चों को पुरस...