धनबाद, मई 25 -- झरिया। झरिया पोद्दारपाड़ा स्थित मां रक्षा काली मंदिर का 252 वां वार्षिक पूजा सोमवार की रात को होगी। पूजा कमेटी ने मदिंर में तैयारी पुरी कर ली है। मदिंर में रगं रोगन पूरा हो गया है। । पूजा प्रत्येक वर्ष ज्येष्ठ माह कृष्णपक्ष की अमावस्या तिथि को होती है। पूजा का खासियत यह है कि शाम होने पर मां काली की मूर्ति की प्रतिमा तैयारी की जाती है और देर रात तक पूजा अर्चना कर सुर्यदय से पहले विसर्जन किया जाता है। सैकड़ो महिलाएं इस दिन उपवास रखकर शाम को पूजा अर्चना करती हैं। मंदिर में भारी संख्या में भीड़ उमड़ती है। श्रद्धालु झरिया राजा तालाब से स्नान करते हुए भूमि पर दंडवत करते हुए मां रक्षा कली धाम पहुंचते हैं। पूजा में भाग लेने के लिए कई दूसरे राज्य से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं। धनबाद, बोकारो, पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर ,बांकुड़ा, बर्धम...