धनबाद, अगस्त 26 -- झरिया कतरास मोड़ निवासी नंदकिशोर शर्मा को वहीं के रहनेवाले करण रवानी और अर्जुन रवानी ने मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया। नंदकिशोर ने सोमवार को झरिया थाना में दोनों भाइयों को खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस को बताया सोमवार को दुकान से कतरास मोड़ आ रहे थे, तभी करण और अर्जुन रोक कर गाली देने लगे। विरोध करने पर दोनों ने मेरे सिर पर रॉड से मार दिया। मेरे पॉकेट से पैसा और मोबाइल छीन लिया। बीच बचाव करने आए पिता को भी मारपीट कर घायल कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...