धनबाद, मई 8 -- झरिया। झरिया थाना क्षेत्र के इंदिरा चौक के समीप बुधवार को दिन दहाड़े बाईक सवार अपराधियों ने जामाडोबा जीतपुर निवासी व कोल कर्मी दिलीप बाउरी से तीन लाख की छीनतई कर ली। कोल कर्मी जब तक कुछ समझ पाता तब तक अपराधी पैसों से भरा थैला लेकर दूर निकल चुके थे। पीड़ित कोल कर्मी दिलीप बाउरी अपने दोस्त के साथ झरिया थाना पहुंचा आप बीति पुलिस को बताया। पीड़ित ने बताया कि वह अपनी बेटी की शादी के लिए पैसा निकालने बुधवार को झरिया मेन रोड़ स्थित पंजाब नेशनल बैंक अपने दोस्त के साथ पहुंचा। बैंक से तीन लाख रूपये की निकासी कर उक्त पैसा को थैला में रखकर दोस्त के साथ पैदल जीतपुर के लिए निकल पड़ा। जैसे ही इंदिरा चौक के पास पहुंचा। पीछे से आ रहे बाईक अपराधियों ने हाथ से थैला झपट कर भाग निकले। वहीं छिनतई की सूचना मिलते ही झरिया पुलिस चारों तरफ नाकाबंदी ...