धनबाद, नवम्बर 28 -- झरिया, प्रतिनिधि। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गुरुवार को झरिया अंचल क्षेत्र के छह स्थानों पर जिला प्रशासन की ओर से शिविर आयोजित की गई। जिसमें मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के लिए महिलाओं व युवतियों की भीड़ उमडी रही। फार्म के अभाव में 15 से 25 रूपया में जेरोक्स कॉपी लेकर महिलाओं ने फार्म भरा। सभी शिविरों में बच्चों का मुंहजुठी, गर्भवती महिलाओं का गोद भराई, बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण किया गया। वार्ड संख्या 51 के सुदामडीह मेन कॉलोनी स्थित रिक्ररेशन क्लब एवं वार्ड संख्या 52 के चासनाला विवाह भवन में, वार्ड संख्या 53 के राजकीयकृत उच्च विद्यालय टासरा में, वार्ड संख्या 54 का शिविर डा. एस पी एम इंटर कॉलेज सिंदरी, वार्ड संख्या 55 के उत्क्रमित उच्च विद्यालय रांगामाटी में,वार्ड संख्या 46 के नॉर्थ कुजामा मध्य विद्यालय दुर्...