गिरडीह, मई 11 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी झरियागादी में एक बंद घर में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरी की इस वारदात में अज्ञात चोरों ने आठ लाख रुपये के जेवरात एवं चार लाख रूपये नकद की चोरी कर ली है। इस संबंध में नगर थाना में गृहस्वामी सहदेव प्रसाद द्वारा लिखित शिकायत की गई है। सहदेव प्रसाद दवा व्यवसायी हैं। मामले की जानकारी मिलने के बाद नगर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश की। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। सहदेव प्रसाद का कहना है कि 09 मई को वे और उनका पूरा परिवार विवाह समारोह में शामिल होने के लिए गावां थाना क्षेत्र के मालडा गये थे। शनिवार की सुबह जब वापस लौटे तो देखा कि मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ है। इसके बाद अंदर जाकर देखा तो पाया कि आलमीरा एवं बक्से का ताला टूटा हुआ है और उ...