धनबाद, अप्रैल 5 -- झरिया। झरिया चिल्ड्रेन पार्क स्थित काजल सेन की पुत्री शुक्रवार को रामनवमी के लिए बांस का ध्वज अपने घर में चढ़ाने के दौरान पुत्री राजलक्ष्मी(16) हाई टेंशन तार के चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गई। घटना होने पर घर मे चीखपुकार मच गया। सड़क पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। परिजनों ने घायल राजलक्ष्मी को उठाकर झरिया के एक निजी नर्सिंग होम ले गए। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद घायल को धनबाद एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया। राजलक्ष्मी की शरीर के कई जगहों पर चोट लगी है। सबसे ज्यादा दोनों हाथ झुलस गए है। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग राजलक्ष्मी को देखने के लिए नर्सिंग होम पहुंच गए। घटनाक्रम के बारे में बताया जाता है कि काजल सेन रामनवमी के ध्वज को घर मे लगाने के लिए लंबा बांस खरीदे थे। काजल बांस को चढ़ाने के लिए अपने बेटी को दो मं...