धनबाद, अगस्त 19 -- झरिया, प्रतिनिधि। झरिया लक्ष्मीनिया मोड़ स्थित श्री राणी सती मंदिर में चार दिवसीय श्री भादो अमावस्या महोत्सव 20 अगस्त बुधवार से शुरू होगा। जो 23 अगस्त को दादी जी के आलौकिक श्रृंगार व छप्पन भोग के साथ संपन्न होगा। महोत्सव की तैयारी को लेकर मंदिर कमेटी युद्ध स्तर पर लगी हुई है। महोत्सव को भव्य रूप देने की तैयारी चल रही है। कमेटी के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद गोयनका, अरूण झुनझूनवाला ने बताया कि महोत्सव के प्रथम दिन 20 अगस्त को दादी जी का मेहंदी उत्सव धूमधाम से मनाई जायेगी। 21 को दादी जी का भव्य मंगल पाठ होगा। जिसमें धनबाद जिले के साथ साथ गिरीडीह, पश्चिम बंगाल से भक्तजन शामिल होगे। 22 को श्री राणी सती दादी जी की कलश शोभा यात्रा एवं श्री राणी सती दादीजी की ध्वजा यात्रा निकाली जायेगी। 23 को अमावस्या को अहले सुबह 5 बजे दादी जी का ...