धनबाद, जून 23 -- झरिया। झरिया के विभिन्न व्यवसायिक संगठनों ने झरिया क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से झमाडा का पानी सप्लाई नहीं होने पर रोष जताया है। विरोध स्वरूप व्यवसायियों ने काला बिल्ला लगाकर पूरे झरिया का भ्रमण किया। कहा कि प्रबंधन कोई वैकल्पिक व्यवस्था कर जलापूर्ति सुनिश्चित करें। अन्यथा झरिया की जनता बाध्य होकर आंदोलन करेगी। कार्यक्रम में उपेन्द्र गुप्ता, शिवचरण शर्मा, श्रीकांत अंबष्ट, उमाचरण रजवार, सत्यनारायण भोजगारिया, अरिंदम बनर्जी, अनूप साव, अमित साव (दीपू), राजेश श्रीवास्तव, नवीन केशरी, अजीत ओझा, राकेश जालान, प्रकाश शर्मा, पालिंद्र कुमार, सनोज साव, रोशन कुमार, सज्जाद अंसारी, घनश्याम रजक, इम्तियाज, जगदीश साव, अशोक रवानी, राजा राम, फैयाज, सहजाद, अनील गुप्ता, दिलीप साव, पिंटू वर्मा आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...