कुशीनगर, जनवरी 5 -- कुशीनगर। तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के गुरवलिया बाजार स्थित झरही माता मंदिर से चोरों ने मंदिर में लगे पीतल के कई घंटे चुरा लिए। सुबह जब श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे तो घंटों के गायब होने की जानकारी हुई। उसके बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों के अनुसार मंदिर में लंबे समय से श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाई गई घंटियां लगी थीं, जिन्हें चोरों ने रात में निशाना बनाया। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मंदिर परिसर में एकत्र हो गए और चोरी की घटना पर रोष जताया। लोगों ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर हो रही चोरी से आस्था को ठेस पहुंच रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...