औरंगाबाद, जुलाई 16 -- मदनपुर प्रखंड में बीती रात हुई भारी बारिश के कारण झरही नदी में जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिससे बनियां पंचायत के कई गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई। नदी का पानी अटल बिगहा, पड़रावां समेत कई गांवों के घरों और दुकानों में घुस गया, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। ग्रामीणों के अनुसार, ऐसी स्थिति 16 वर्षों बाद देखने को मिली है। गांव की सड़कों और पड़रावां को जोड़ने वाली पुलिया के उपर से पानी बह रहा है। अटल बिगहा निवासी रामावतार राम, रामदीप यादव, संदीप यादव और प्रदीप यादव के घर ध्वस्त हो गए, जबकि नागा चौहान, कृष्ण यादव, लालमोहन राम सहित कई अन्य के घरों और दुकानों में पानी भर गया। पानी के घरों में घुसने से लोग रात भर चौकी पर बैठकर जागते रहे। बनियां पंचायत की मुखिया सीता देवी, मुखिया प्रतिनिधि डॉ. रामानंद रविदास और राजद प्रखंड अध्...