महाराजगंज, जून 27 -- ठूठीबारी, हिन्दुस्तान संवाद। करीब 30 वर्षों से झरही नदी पर पुल निर्माण की मांग के साकार होने की उम्मीद बढ़ गई है।सिसवा व नौतनवा विधानसभा क्षेत्र को जोड़ने वाले इस बहुप्रतीक्षित पुल के निर्माण के लिए सर्वेक्षण कार्य गुरुवार को प्रारंभ हो गया। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों व कर्मचारियों ने नदी की चौड़ाई, लंबाई और ऊंचाई का सीमांकन कर तकनीकी प्रक्रिया की शुरुआत की। प्रस्तावित पुल की लंबाई 25 मीटर व ऊंचाई चार मीटर निर्धारित की गई है। रामनगर व रमगढ़वा को सीधे जोड़ेगा पुल: झरही नदी पर यह पुल यदि बन गया तो सिसवा विधानसभा के ग्राम सभा रामनगर और नौतनवा विधानसभा का ग्राम सभा रमगढ़वा सीधे जोड़ देगा, जिससे लोगों को ठूठीबारी बाजार पहुंचने के लिए अब 10 किमी की जगह केवल 4 किमी की दूरी तय करनी होगी।इस पुल के बन जाने से न सिर्फ दो विधानसभा...