गिरडीह, नवम्बर 5 -- खोरीमहुआ। घोड़थम्भा ओपी क्षेत्र के जमुआ-कोडरमा मुख्य मार्ग स्थित तारानाखो के प्रसिद्ध झरहिया धाम मंदिर में सोमवार रात भव्य श्रृंगार पूजा और विशाल भंडारे का आयोजन भक्तिमय माहौल के बीच संपन्न हुआ। समिति सदस्य विजय कुमार पंडित ने बताया कि पांच वर्षों से प्रत्येक महीने के हर सोमवार को क्षेत्र के शिवभक्तों द्वारा भूतभावन भगवान भोले शंकर की विधिवत श्रृंगार पूजा कर भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाबा की असीम कृपा से यह परंपरा निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि सोमवार को तारानाखो निवासी राजेंद्र पंडित एवं उनकी धर्मपत्नी भुनेश्वरी देवी के समस्त परिवार के सहयोग से अगली श्रृंगार पूजा और भंडारा आयोजित किया जाएगा। कार्तिक माह के अंतिम सोमवार की श्रृंगार पूजा विकास चौधरी एवं उनके परिवार के सहयोग से सम्पन्न हुआ, जबक...