नई दिल्ली, अगस्त 24 -- ओडिशा के कोरापुट जिले में दुदुमा जलप्रपात पर वीडियो शूटिंग के दौरान 22 वर्षीय यूट्यूबर लापता हो गया। वह पानी के तेज बहाव में बह गया। रिपोर्ट के अनुसार, यह व्यक्ति बरहामपुर का रहने वाला था जिसका नाम सागर तुडू था। हालांकि, उसके यूट्यूब चैनल के कवर इमेज में नाम सागर कुंडू लिखा गया है। सागर जलप्रपात के पास ड्रोन कैमरे से शॉट्स रिकॉर्ड करने की कोशिश कर रहा था, तभी पानी का स्तर बढ़ गया और वह पानी से घिरी चट्टानों पर फंस गया। यह भी पढ़ें- केवल आधार कार्ड होने से कोई मतदाता के तौर पर नहीं हो सकता रजिस्टर्ड: भाजपा जलप्रपात की घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि वहां मौजूद कुछ लोगों ने रस्सियों की मदद से उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि वह अपने पैरों पर खड़ा नहीं रह सका। रिपोर्ट के...