बांका, जनवरी 16 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड के सादपुर पंचायत स्थित प्रसिद्ध झरना मेला में दूसरे दिन भी श्रद्धालुओं और मेला देखने वालों की भारी भीड़ उमड़ती रही। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर झरना के पवित्र गर्म कुंड में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने स्नान-ध्यान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। इसके बाद श्रद्धालुओं ने झरना वन देवी सहित परिसर में स्थित विभिन्न मंदिरों में विधिवत पूजा-अर्चना की। पूजा के उपरांत श्रद्धालुओं ने झरना मंदिर परिसर में लगे मेले का जमकर आनंद उठाया। मेले में तारामाची, झूला, खेल-तमाशे के साथ-साथ तरह-तरह की दुकानें सजी रहीं, जिससे पूरा क्षेत्र मेले के रंग में रंगा नजर आया। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में उपयोग होने वाले पारंपरिक हसुआ, कचिया, लोहे से निर्मित कृषि उपकरण व अन्य सामानों की दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ देखी ...