धनबाद, सितम्बर 28 -- बलियापुर। भारी वारिश से शनिवार को झारनागाढ़ा में शर्मिला देवी का इकलौता घर गिर गया। घटना सुबह की है। खबर पाकर आसपास के लोग पहूंचे। पीड़ित परिवार का कहना है कि यह महज संयोग ही था कि मौके पर घर के अंदर कोइ नहीं था, अन्यथा एक बड़ा हादसा हो जाता। घटना के बाद पीड़ित परिवार के समक्ष बेघर होने की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। भारी वारिश से अभी तक क्षेत्र में 150 से अधिक मिट्टी के घर गिर चुके हैं। फसल की बर्बादी अलग है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...