कोडरमा, जून 29 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति झारखंड प्रांत के सह प्रमुख योगाचार्या सुषमा सुमन झरनाकुंड धाम से 21 लीटर जल लेकर 400 किलोमीटर का दूरी तय कर सुल्तानगंज से बाबा भोलेनाथ देवघर और बासुकीनाथ में जलाभिषेक करेंगे। यह पद यात्रा 30 जून से शुरुआत होगी। उन्होंने बताया कि 21 दिन का यह पद यात्रा होगी। सुषमा सुमन ने बताया कि झरना कुंड धाम से 21 लीटर जल लेकर यात्रा करेगी। इस कांवर पद यात्रा में महिला गौ भक्त प्रमुख कुसुम साहू, उनकी माता सरिता देवी व पिता सुरेंद्र साव समेत अन्य लोग भी शामिल होंगे। विश्व हिंदू परिषद के परिवार, पतंजलि परिवार और हिंदू सनातन धर्म के संगठन सभी संयुक्त रूप से तीनों कांवरियों को सम्मानित के साथ झरना कुंड से विदा की जायेगी। उक्त जानकारी युवा भारत पतंजलि परिवार प्रदीप कुमार सुमन ने दी।

ह...