चक्रधरपुर, अगस्त 5 -- चक्रधरपु।झरझरा बाजार सहकारिता समिति के तत्वाधान में श्रद्धांजलि और शोक सभा आयोजित । झारखंड आंदोलन के महानायक एवं जनजातीय समाज की आवाज रहे झारखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर मंगलवार को झरझरा बाजार में श्रद्धांजलि और शोक सभा का आयोजन किया गया । इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर उसकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता सह समाजसेवी जगन सिंह हासदा ने किया। मौके पर होयोहातू पंचायत समिति सदस्य शिव राम गागराई, युवा नेता अंकित कुमार महतो, साधु प्रधान, सनिका तांती, सोमनाथ भूमिज, केशव चंद्र तांती, मंगल सिंह तांती, जगमोहन तांती और कृष्ण गागराई आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...