रांची, जुलाई 18 -- झारखंड के अलग-अलग जिलों में बीते 24 घंटे के दौरान बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में 8 लोगों की मौत हो गई। एक घायल है। चांडिल के ईचागढ़ में दो महिलाओं की मौत हो गई,जबकि आदित्यपुर में युवक की जान गई। छोटा चुनचुड़िया में 32 वर्षीय मंगली महतो खेत में धान की रोपनी करते समय वज्रपात की चपेट में आ गई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मंगली मूलरूप से नीमडीह के बामनी गांव की रहने वाली थी। दूसरी ओर टीकर में 35 वर्षीय महिला सारती गोप की खेत में धान की रोपनी के दौरान ठनका गिरने से मौत हो गई। आदित्यपुर के बंतानगर में युवक श्यामपूर्ति की वज्रपात से मौत हो गई। इनके अलावा सिमडेगा के जलडेगा में दो, कोडरमा के चंदवारा में एक, खूंटी जिले के अड़की में एक महिला की मौत ठनका से हुई। उधर, हजारीबाग के चौपारण में जीजा-साले पर वज्रपात हुआ। इसमें साले की...