धनबाद, जनवरी 30 -- धनबाद। झारखंड खनिज क्षेत्र विकास प्राधिकार (झमाडा) के मृत कर्मियों के आश्रित परिवार के साथ पेट्रोल लेकर अनुकंपा पर नियोजन को लेकर बुधवार को कार्यालय के मुख्य गेट स्थित धरनास्थल पहुंचे। जिला प्रशासन ने मजिस्ट्रेट सहित पुलिस फोर्स तैनात किया था। मजिस्ट्रेट रहने से आश्रितों ने दिनभर शांतिपूर्ण तरीके से धरना-प्रदर्शन किया। आश्रितों ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कहा कि वे 1072 दिनों से लगातार धरना पर बैठे हैं, लेकिन अधिकारियों की ओर से कोई पहल नहीं की गई, ताकि हमलोगों को रोजगार मिल सके। वहीं प्रभारी एमडी रविराज शर्मा ने आश्रितों को आश्वासन देते हुए कहा कि झमाडा की स्थिति से अवगत कराते हुए तीन फरवरी तक नगर विकास विभाग को पत्र भेजा जाएगा। कार्यालय में कर्मचारियों की कमी से काम पर असर बताया जाएगा। आउटसोर्स पर कितने कर्म...