धनबाद, जुलाई 5 -- जोड़ापोखर। झमाडा के आशिंका व अनियमित जलापूर्ति से झरिया व आस पास के उपभोक्ता खासे परेशान है। कभी बिजली नहीं होने तो कभी नदी का स्तर बढ़ जाने तो कभी पाइप लीकेज होन की बात झमाडा प्रबंधन करती है। जबकि लोगों का कहना है कोल बेरिंग एरिया होने के कारण कुछ क्षेत्रों को छोड़कर अधिकांश स्थानों को झमाडा के पानी सप्लाई के अलावा व कोई जल स्रोत नहीं है। शुक्रवार को भी जामाडोबा जलसंयंत्र केन्द्र में सुबह से बिजली के आने जाने का सिलसिला लगा रहा। जिसके कारण जल भंडारण प्रभावित होने से जलापूर्ति बाधित रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...