धनबाद, अक्टूबर 31 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि। झमाडा के आंशिक जलापूर्ति से क्षेत्र की जनता काफी परेशान है। आंशिक जलापूर्ति होने के कारण कई इलाकों के लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है। जिससे लोगों में रोष व्याप्त है। वही झमाडा प्रबंधन बिजली कटौती होने का दुहाई दे रहा है। इधर लोगों का कहना है कि जब से झमाडा निगम के देख रेख में गया है। तब से सुधार के वजाय स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होते जा रही है। कभी बिजली कटौती तो कभी पाईप लीकेज और कभी जल स्तर बढ़ने तो कभी तकनीकि खराबी के कारण क्षेत्र की जलापूर्ति प्रभावित की जा रही है। जबकि झरिया व आस पास के क्षेत्रों में जल का और कोई स्रोत नहीं है। फिर भी वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जाती है। वही जामाडोबा जल संयंत्र के कर्मियों ने कहा कि जामाडोबा आरएस फीडर में तकनीकी खराबी आने से बार-बार देर रात्रि बिजली कट जा...