धनबाद, फरवरी 19 -- झरिया/जोड़ापोखर हिटी। झरिया शहर और आसपास की करीब 3 लाख की आबादी को फिर बुधवार को भी पानी नहीं मिल पाएगा। झमाडा का 30 इंच का पाइप जामाडोबा जल संयंत्र के पास मंगलवार की सुबह फिर क्षतिग्रस्त हो गया है। झमाडा की ओर से बुधवार को क्षतिग्रस्त पाइप की मरमती की जाएगी। उसके बाद झरिया जल मीनार को पानी छोड़ा जाएगा। मरम्मत कार्य सही ढंग से पूरा होने पर लोगों को गुरुवार को ही पानी मिल पाएगा। बताते हैं कि रविवार की रात में 30 इंच का पाइप बैंड के पास पाइप क्षतिग्रस्त हो गया था। जिससे झरिया जल मीनार को पानी नहीं मिला था। जिसके कारण सोमवार को सप्लाई नहीं हुई थी। मंगलवार को जलमीनार में जो पानी था उसकी सप्लाई झरिया शहर और कुछ इलाकों में की गई है। लेकिन सुबह से ही झरिया जल मीनार को जामाडोबा जल संयंत्र से पानी मिलना बंद हो गया है। वही बार-बा...