धनबाद, जुलाई 24 -- धनबाद, वरीय संवाददाता। झमाडा कर्मी वीर बहादुर सिंह की बाइक की डिक्की से गांजा बरामद किया गया। चर्चा है कि पुलिस को बाइक से ब्राउन शुगर समेत अन्य आपत्तिजनक चीजें भी मिली हैं। वीर बहादुर सिंह झमाडा में लिपिक है। पुलिस ने बुधवार को झमाडा कैंपस से बाइक जब्त की। बाद में झमाडा कर्मी वीर बहादुर को भी हिरासत में लिया गया। फिलहाल धनबाद थाने में रखकर उससे पूछताछ की जा रही है। वीर बहादुर सिंह तोपचांची में पोस्टेड है। पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह छुट्टी पर था। झमाडा कैंपस में ही अपनी बाइक लगाई थी। वह बुधवार को ड्यूटी पर लौटा और जैसे ही बाइक लेने पहुंचा पुलिस भी पहुंच गई। बाइक की डिक्की में रखी सामग्री के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है। मालूम हो कि वीर बहादुर सिंह ने पिछले दिनों एलआरडीसी और नगर निगम के दो कर्मियों की एसीबी से श...