धनबाद, जुलाई 29 -- धनबाद, संवाददाता झारखंड खनिज क्षेत्र विकास प्राधिकार (झमाडा) के हीरापुर क्षेत्र में बने सभी क्वार्टरों को ध्वस्त कर कर्मचारियों के लिए नए क्वार्टर बनाए जाएंगे। कुछ कॉमर्शियल बिल्डिंग व भवन भी बनाएंगे जाएंगे, जिससे झमाडा की आय बढ़ेगी। इसपर काम चल रहा है। इस माह के बाद झमाडा में लगभग 250 कर्मचारी रह जाएंगे। हर महीने कई कर्मचारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि झमाडा के पास एक हजार एकड़ से अधिक जमीन है। हीरापुर के अधिकतर क्वार्टर जर्जर हीरापुर क्षेत्र में झमाडा के कुछ को छोड़ अधिकतर क्वार्टर जर्जर हैं। रह-रह कर छज्जा तो मलबा गिरता रहता है। इससे इसमें रह रहे कर्मचारियों में डर बना रहता है। बारिश का पानी आवास में रिसता रहता है। कई क्वार्टरों पर अवैध कब्जा झमाडा के कई क्वार्टरों पर बाहरी एवं सेवानिवृत्त कर्मचा...