बांका, जुलाई 16 -- पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि पंजवारा एवं इसके आस-पास के क्षेत्र में सोमवार रात से मानसूनी बारिश ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ लिया है।सोमवार देर रात से रुक-रुक-कर हो रही झमाझम बारिश से किसान गदगद हो गए है।बारिश का सिलसिला थम-थम कर पूरी रात जारी रहा।मंगलवार को भी पूरे दिन रुक-रुक-कर आसमान से झमाझम बारिश बरसती रही।बारिश के बाद किसान अब धान रोपने के कार्य में युद्धस्तर पर जुट जाएंगे।बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से भी राहत मिली है।पंजवारा एवं इसके आसपास के इलाके में झमाझम बारिश होने से आम लोगों के साथ-साथ किसानों को राहत मिली है।क्षेत्र में जमकर बारिश नहीं होने से कृषि कार्य प्रभावित हो रहा था,और किसानों की चिंता लगातार बढ़ रही थी।बारिश के कारण उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों ने राहत की सांस ली है।वहीं धान की रोपाई के लिए...