नवादा, जून 22 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। मानसून के एक्टिव होने के बाद से नवादा जिले के मौसम का मिजाज एकदम से बदल गया है। विगत तीन दिनों से झमाझम बारिश ने सभी वर्ग के लोगों को हर्षित कर दिया है। खेत-खलिहान भी अघा गए हैं। शनिवार को जिले भर में कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई। बादल, बारिश और मौसम के सकारात्मक सहयोग के बाद जिले में खेती-किसानी को गति मिल गई है। बिचड़ा लगाने का काम अब तेज हो गया है। फिलहाल जो गति धान का बिचड़ा लगाने को मिली है, उससे यह उम्मीद जग गई है कि आर्द्रा नक्षत्र के भीतर ही जिले भर में शत-प्रतिशत बिचड़ा आच्छादन कर ली जाएगी। दो दिनों पूर्व तक जहां महज आठ फीसदी ही बिचड़ा आच्छादन हो सका था, वहीं शनिवार तक मिले अंतिम आंकडे के मुताबिक 16 फीसदी तक धान का बिचड़ा जिले के किसानों ने बो लिया है। किसान ...